15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के मधेपुरा में कब्र से निकाली जाएगी युवती की लाश, दुष्कर्म और वीडियो वायरल होने पर हुई थी संदिग्ध मौत

बिहार के मधेपुरा में दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल हुआ और युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी. अब युवती की लाश कब्र से निकालने की तैयारी है.

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के एक युवती के साथ कुछ युवकों के द्वारा किए जा रहे छेड़खानी का वीडियो वायरल होने के बाद युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने के बाद एसपी के निर्देशन में युवती के साथ कथित तौर पर छेड़खानी करने वाले एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया गया है. वहीं थाना में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर, युवती के शव को कब्र से बाहर भी निकाला जा सकता है. इसकी अनुमति अदालत से प्रशासन ने ले ली है.

मृतका के घर से जमा किए गए साक्ष्य…

मंगलवार को एएसपी प्रवेंद्र भारती, जिला मोबाइल फॉरेसिक यूनिट के प्रभारी पवन कुमार प्रजापति ने मृतका के घर पहुंचकर जांच कर कई साक्ष्य साथ ले गये. इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने परिवार के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. वायरल वीडियो के मामले थानाध्यक्ष रोशन कुमार के बयान पर मामला दर्ज वायरल वीडियो में दिखने वाले एक युवक लाही निवासी मो. ऐनुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

कब्र से निकाली जाएगी युवती की लाश, कोर्ट से मिली अनुमति

मिली जानकारी के अनुसार, युवती के शव को कब्र से निकाला जा सकता है. जिलाधिकारी ने कोर्ट से इसकी अनुमति ले ली है. इसके लिए मजिट्रेट की नियुक्ति की जाएगी. पुलिस पदाधिकारियों की मानें तो पुलिसबलों की मौजूदगी में यह काम किया जाएगा. इसके लिए अभी समय निर्धारित नहीं हुआ है.

ALSO READ: महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब क्या है स्थिति? बिहार से प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं ने Video भेजकर बताया…

क्या है मामला…

बता दें कि मधेपुरा में युवती को परीक्षा दिलाने ले जाने के दौरान एक रिश्तेदार ने युवती को अपने हवस का शिकार बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर लाही से रिस्तेदार को हिरासत में ले लिया है.

बोले एसपी…

वहीं एसपी संदीप सिंह ने बताया कि जिले में आपत्तिजनक स्थिति में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसके बाद वीडियो में दिख रही युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया. इसके बाद त्वरित गति से कार्रवाई करते हुये मामले की छानबीन शुरू की गयी, तो पता चला कि यह वीडियो शंकरपुर थाना क्षेत्र से संबंधित है.

संदिग्ध बना मामला…

इस मामले में मृतक युवती के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं मामला कहीं न कहीं संदिग्ध हैं. मृतिका के परिजन इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि पुलिसिया गहन जांच के बाद हीं मामला स्पष्ट हो पायेगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel