13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर वोट सुरक्षित, हर परिणाम पारदर्शी, मधेपुरा प्रशासन पूरी तरह तत्पर

हर वोट सुरक्षित, हर परिणाम पारदर्शी, मधेपुरा प्रशासन पूरी तरह तत्पर

मधेपुरा में हुआ मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन, पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित मधेपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में छह नवंबर 2025 को संपन्न हुये शांतिपूर्ण मतदान के उपरांत अब जिले में मतगणना की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. इसी क्रम में गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित न्यू एनआइसी सभागार में मतगणना के लिए कर्मियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में चारों विधानसभा क्षेत्र आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर व मधेपुरा के सभी मतगणना पर्यवेक्षक, संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर व जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी. द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को विधानसभा वार कार्य आवंटन पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से किया गया. मौके पर जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी चंदन कुमार गुप्ता, जिला कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी शंकर शरण सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मीगण भी उपस्थित रहे. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षकों में आलमनगर विधानसभा क्षेत्र रघुराज एमआर, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र नवीन कुमार, सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र डी प्रशांत कुमार रेड्डी, मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र आर आनंद कुमार शामिल है. मतगणना प्रक्रिया की तैयारी के इस चरण में प्रशासनिक पारदर्शिता, निष्पक्षता व विधिसम्मत आचरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता के मत का सम्मान पूर्णतः सुरक्षित व सुनिश्चित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel