दो दिवसीय शिविर में 11 यूनिट रक्तदान, अब तक 68 यूनिट देकर बनाया कीर्तिमान – मधेपुरा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत लायंस क्लब मधेपुरा ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रीजन चेयरपर्सन चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में रक्तवीरों ने इस अभियान को सफल बनाते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया. इस शिविर में कुल 11 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है. खास बात यह है कि लायंस क्लब मधेपुरा ने लायनिस्टिक ईयर 2025-26 के दौरान अब तक 68 यूनिट रक्तदान कर पूरे बिहार में एक कीर्तिमान स्थापित किया है. उल्लेखनीय है कि वर्तमान सत्र के तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, बावजूद इसके क्लब ने रक्तदान के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. शिविर के मौके पर रीजन चेयरपर्सन चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि समाज में महिलाओं और परिवार की सेहत को मजबूत करने के लिए रक्तदान जैसी गतिविधियां जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के युवा लगातार रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं और यही इस अभियान की असली सफलता है. इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के चेयरपर्सन मनीष सर्राफ, क्लब अध्यक्ष इंद्रनील घोष, वरिष्ठ सदस्य लायन ओमप्रकाश श्रीवास्तव, लायन मनीष प्राणसुखा और कोषाध्यक्ष लायन प्रमोद अग्रवाल मौजूद रहे. सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि रक्तदान महादान है और इसे जीवन बचाने की सेवा के रूप में देखा जाना चाहिए. लायंस क्लब मधेपुरा की इस उपलब्धि से स्थानीय समाज में उत्साह है. क्लब ने साफ संदेश दिया है कि अगर सामूहिक प्रयास हो तो समाज की किसी भी समस्या से निपटना संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

