मधेपुरा. बीएनएमयू नार्थ कैंपस स्थित मतगणना स्थल के बाहर शुक्रवार को मेले जैसा माहौल देखने को मिला. सुबह से ही विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थक जुटने लगे थे. जैसे-जैसे रुझानों का समय नजदीक आया, भीड़ और बढ़ती गयी. समर्थकों की टोली ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे, तो दूसरी ओर कई लोग उत्सुकता में लगातार फोन पर अपडेट लेते दिखे. पूरे क्षेत्र में उत्साह और इंतजार का मिला-जुला माहौल था. मतगणना केंद्र के बाहर सड़क किनारे लगी दुकानों ने भी रौनक बढ़ा दी. माला-फूल बेचने वालों की खूब बिक्री हुई. समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में माला खरीदकर उत्साह जाहिर कर रहे थे. किसी दुकान पर लाल फूलों की माला की मांग ज्यादा रही, तो कहीं पीले फूलों की. दुकानदारों का कहना था कि मतदान के दिन के बाद मतगणना का दिन उनके लिए सबसे ज्यादा कमाई लाता है. कचौड़ी-जिलेबी की भी खूब हुई बिक्री उधर, नाश्ते और चाय की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ लगी रही. कचौड़ी-जलेबी से लेकर समोसा और चाय तक की बिक्री जोर-शोर से होती रही. सुबह के समय तो दुकानों पर इतनी भीड़ उमड़ी कि कई बार ग्राहकों को इंतजार करना पड़ा. दूर-दराज से आए समर्थक और एजेंट भी नाश्ते की दुकानों पर बैठकर चुनावी चर्चा में डूबे रहे. कौन आगे, कौन पीछे की चर्चा हर टेबल पर होती रही. भीड़ बढ़ने के बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी. बैरिकेडिंग की वजह से लोग केवल निर्धारित क्षेत्र तक ही पहुंच पा रहे थे. पुलिसकर्मी लगातार भीड़ को नियंत्रित करते रहे. महिलाएं भी बड़ी संख्या में नजर आईं, जो अपने परिजनों के साथ रुझान जानने पहुंची थी. कुल मिलाकर मतगणना से पहले ही पूरे इलाके में चुनावी उत्साह चरम पर रहा. समर्थकों की आवाजाही, दुकानदारी और चहल-पहल ने परिसर को पूरे दिन मेले जैसा रंगीन बना दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

