पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सपरदह पंचायत की लगभग चार दर्जन जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाली 10 हजार रुपये के लाभ से अबतक वंचित रहने पर सोमवार को प्रखंड जीविका कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान समस्या से बीडीओ को अवगत कराया. जीविका दीदियों ने बीडीओ को आवेदन देकर लाभ देने की गुहार लगायी . कहा कि अगर हमलोगों को लाभ नहीं मिला तो आंदोलन को बाध्य होंगे. जानकारी देते हुये सीमा देवी, रीना देवी, वीणा देवी, प्रभा देवी, डोली देवी,अभिलाष देवी, अंजीला देवी, कविता देवी, मोनिका देवी,रूपम कुमारी, पूजा कुमारी,सुनिता देवी,स्विटी देवी रजनी कुमारी, लक्ष्मी देवी,जुली कुमारी आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाली 10 हजार रुपये के लाभ से उन्हें अब तक वंचित रखा गया है. मानव जीविका, ज्योति जीविका एवं रिया जीविका समूह की सदस्य हैं. हम सपरदह पचायत अंतर्गत जीविका दीदियों ने समूह के सीएम को दिनांक 17.09.2025 को ही आवश्यक कागजात जमा करा दिया गया है. बावजूद अबतक हमलोगों को लाभ नहीं दिया गया. संबंधित लाभ न मिल पाने की जानकारी लेने सीएम सीमा कुमारी के पास गयी तो वह बोली की कागजात कार्यालय में जमा करा दिये हैं, आपलोक कार्यालय से जानकारी लीजिये. सीसी प्रिती कुमारी से पूछताछ करने पर संतोषजनक जबाव नहीं दी और न ही कार्यालय द्वारा सही जानकारी दिया. जबकि उक्त भीओ के अन्य समूह की दीदियों को लाभ मिल चुका है. हम सभी वंचित जीविका दीदियों को उक्त लाभ नहीं मिलने पर हम दीदियां आंदोलन पर बाध्य होंगे. वही बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि जीविका बीपीएम को आवेदन अग्रसारित कर मामले जांच करने के लिए कह दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

