10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीत पर जदयू नेताओं ने दी बधाई

जीत पर जदयू नेताओं ने दी बधाई

मधेपुरा. सिंहेश्वर, आलमनगर व बिहारीगंज विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी की जीत पर जदयू के जिला प्रवक्ता डॉ राजीव जोशी ने खुशी व्यक्त किया. जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजीव जोशी ने सिंहेश्वर सीट से प्रो डॉ रमेश ऋषिदेव, आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव व बिहारीगंज से निरंजन मेहता की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विभिन्न क्षेत्रों में किये गये विकास कार्यों को सराहा तथा 2025 से 2030 में नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने व बंद पड़े उद्योग को चालू करने नये उद्योग लगाने तथा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की बातों पर अपना सहमति देते हुये ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के चारों सीटों पर जदयू का झंडा फहराने के लिए जदयू के समर्पित कार्यकर्ताओं ने मेहनत किया था, लेकिन मधेपुरा विधानसभा के प्रत्याशी व कार्यालय प्रबंधन द्वारा विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं का उपेक्षा किया गया व जनमानस तक प्रत्याशी के नहीं पहुंचने के कारण मधेपुरा सीट पर कम मतों से हार हो गयी है. डॉ रमेश ऋषिदेव की जीत पर कुमार राजीव रंजन, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ राजेश कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह, अरविंद यादव, योगेंद्र राम आदि ने खुशी जाहिर करते हुये बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel