कुमारखंड.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत में निर्माणाधीन विद्युत शक्ति उप केंद्र का शनिवार को कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्युत शक्ति उप केंद्र के निर्माण में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि विद्युत शक्ति उप केंद्र के निर्माण से प्रखंड के पूर्वी भाग व सुपौल, अररिया, पूर्णिया जिले से सटे सीमावर्ती गांव में बिजली की आपूर्ति होगी.बता दें कि तरुण इंटरप्राइजेज, कोलकाता द्वारा 11.51 करोड़ की लागत से विद्युत शक्ति उप केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें 10 एमवीए का पीटीएआर (ट्रांसफाॅर्मर) लगेगा. मौके पर जेई अभियंता शंभू कुमार, जेई सुजीत कुमार, सन्नी कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

