23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवाद में बिहार में चल रही योजनाओं की दी जानकारी

संवाद में बिहार में चल रही योजनाओं की दी जानकारी

बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हथियोन्धा पंचायत में गुरुवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं को बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. परियोजना प्रबंधक नीलकमल चौधरी के निदेशानुसार शक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन बीडीओ भरत कुमार सिंह एवं जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार की उपस्थिति में हुई. बीडीओ ने बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं जैसे सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, अक्षर आंचल योजना, तलाकशुदा सहायता योजना, कन्या विवाह योजना के बारे में जानकारी दी. प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं की जानकारी दी. महिलाओं ने कहा कि यह महिला संवाद नारी सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार की एक पहल है, जिसमें महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को बताया जा रहा है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि बिहारीगंज में 12 पंचायत हैं, जिसमें 135 ग्राम संगठन हैं. आज तक 13 ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया जा चुका है. प्रतिदिन दो महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है. यह संवाद 15 जून तक जारी रहेगा. मौके पर सभी जीविकाकर्मी, क्षेत्रीय समन्वयक विनीत भूषण सामुदायिक समन्वयक विनेश कुमार विमल, रंजीता कुमारी, तुलसी कुमारी, बबलू कुमार, पंचायत स्तर के सभी कार्यकर्ता, सुमन कुमार, प्रभाष कुमार, नेहा कुमारी, कल्याणी, सोनी, रीना, आशा, दिलीप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel