महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम, मुख्यमंत्री द्वारा 10 लाख लाभुकों को एक हजार करोड़ की राशि हस्तांतरित मधेपुरा. झल्लू बाबू सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 लाख महिला लाभुकों को 10,000 प्रति लाभुक की दर से कुल एक हजार करोड़ की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की. मौके पर जीविका की लगभग दो सौ दीदियों ने सभागार में उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागिता की. मौके पर विधायक रमेश ऋषिदेव, प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजस्व अरुण कुमार सिंह, नगर परिषद् अध्यक्षा कविता साहा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, सीनियर डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका नील कमल चौधरी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने जीविका परियोजना के माध्यम से महिलाओं को हो रहे विकास पर प्रकाश डाला. सभी वक्ताओं ने महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि वे प्राप्त 10 हजार की राशि का उपयोग जीविकोपार्जन गतिविधियों में करें व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें. विधायक रमेश ऋषिदेव ने कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने दीदियों से आग्रह किया कि वे राशि का उपयोग रोजगार सृजन में कर अपने परिवार व समाज की प्रगति में योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

