– स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को विशेषज्ञ सेवाओं सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी
नयानगर
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधामा सहित अन्य सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर,स्वास्थ्य केंद्र,जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह के साथ मिलकर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान ” के तहत स्वास्थ्य शिविर संचालित किया जा रहा है. बुधामा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) मो शकील अख्तर ने बताया कि “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान ” 17/09/2025 से 02/10/2025 तक चलाया जाना है. इस अभियान के तहत मातृ,किशोर एवं बाल पोषण के प्रभाव को बढ़ाने वाला तथा उत्तम अवसर माना गया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में खासकर महिलाओं की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच किया जाना है.
इस अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,समाज कल्याण विभाग,शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा सहयोग किया जाना है. मालूम हो कि स्वास्थ शिविर में चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल एवं जिला अस्पताल से आवश्यकतानुसार स्त्री रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ,ईएनटी विशेषज्ञ,त्वचा विशेषज्ञ,दंत रोग एवं मनोचिकित्सक जैसी विशेषज्ञ सेवाओं के लिए चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के सचिव द्वारा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

