बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गमैल पंचायत वार्ड संख्या पांच में आग लग गयी, जिससे गमैल निवासी कुमोद राम का घर जल गया, जिससे हजारों की क्षति हो गयी. वहीं आधा दर्जन बकरियां झुलस गयी. घटना गुरुवार की है. इस बाबत में सीओ अविनाश कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांच करायी गयी है. आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

