12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, ट्रैक्टर चालक की हुई मौत

हाइवा ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, ट्रैक्टर चालक की हुई मौत

प्रतिनिधि, पुरैनी. उदाकिशुनगंज-भटगामा एसएच 58 पर पुरैनी थाना क्षेत्र के जय दुर्गा फ्यूल सेंटर के समीप गुरुवार को हाइवा ने ट्रैक्टर ट्रॉली में धक्का मार दिया, जिससे ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुरैनी प्रखंड अंतर्गत औराय पंचायत के तालीम टोला वार्ड नंबर 18 निवासी उमेश राम का पुत्र अरविंद कुमार (19) के रूप में हुई.अरविंद गुरुवार को भटोनी गांव से ईंट पहुंचाकर एमडीएम चिमनी भट्ठा लौट रहा था. इसी दाैरान जय दुर्गा फ्यूल सेंटर के पास हाइवा ने ट्रैक्टर में धक्का मार दिया, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह, बीएओ ओम प्रकाश यादव व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल से बीआर 19 जी ए 8615 वाहन का नंबर प्लेट मिला है. इसी नंबर वाले वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारकर फरार हो गया है. जांच की जा रही है. केस दर्जकर कार्रवाई की जायेगी.

सड़क दुर्घटना में सब्जी व्यवसायी की हुई मौत

प्रतिनिधि, चौसा. भटगामा-उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग एसएच -58 पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक सब्जी व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीड़ीरणपाल वार्ड नंबर चार निवासी भगवान भगत के 32 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई.मिथुन अन्य दिनों के तरह गुरुवार को भी भागलपुर से परवल लेकर बीड़ी रणपाल आ रहा था. इसी दौरान चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरिया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा ले गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद अवर निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel