10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें राजनीतिक पार्टियां: एसडीएम

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें राजनीतिक पार्टियां: एसडीएम

उदाकिशुनगंज . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल सभागार में एसडीएम एसजेड हसन ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें आलमनगर व बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची को लेकर चर्चा की गयी. एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आलमनगर व बिहारीगंज विधानसभा के कुल आबादी, कुल मतदाता व दिव्यांग, युवा, महिला, पुरुष मतदाताओं की संख्या बताया. उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों, भवनों की संख्या के संदर्भ में भी जानकारी दी. एसडीएम ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग के लिए बूथ लिस्ट समर्पित करने को कहा व छूटे हुए युवाओं और महिलाओं का वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने की अपील की. मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए करें जागरूक मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि विकसित बिहार के लिए 80 प्रतिशत मतदान होना जरूरी है. 18 वर्ष के युवाओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने के अलावा मतदाता सूची में छूटे नाम जोड़ने व अवैध नाम को हटाने की दिशा में राजनीतिक प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा. बैठक में डीसीएलआर आमिर अहमद, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अजीत कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव, प्रदीप मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जैनुल आब्दीन, खोखा सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम, हम के किशोर कुमार मुन्ना, कबीर उद्दीन, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुशवाहा, बादल कुमार, हरिलाल मंडल, जदयू के मनोज मंडल, मो कैसर, किशोर कुमार यादव आदि मौजूद थे. आवेदन का हुआ निष्पादन बैठक में बताया गया कि अहर्ता तिथि एक अप्रैल 2025 के आधार पर बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रपत्र छह के लिए 2235 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें 2153 आवेदन स्वीकृत और 82 आवेदन अस्वीकृत किया गया है. प्रपत्र सात के लिए 480 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें 448 आवेदन स्वीकृत और 32 आवेदन अस्वीकृत किया गया है. प्रपत्र आठ के लिए कुल 1951 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें 1716 स्वीकृत व 235 अस्वीकृत किया गया है. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रपत्र छह के लिए 2107 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें 2060 आवेदन स्वीकृत व 47 आवेदन अस्वीकृत किया गया है. प्रपत्र सात के लिए 530 में 499 स्वीकृत व 31 अस्वीकृत किया गया है. प्रपत्र आठ के लिए 1679 में 1484 स्वीकृत व 195 अस्वीकृत किया गया है एप के माध्यम से सूची में जुट सकता है नाम बैठक में बताया गया कि भींचे एक पब्लिक एप है. इस एप के माध्यम से लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन करा सकते हैं. वैसे बीएलओ इन सभी पर काम कर रहे हैं. मतदान केंद्र की स्थिति विधानसभा प्रखंड कुल मतदान केंद्र बिहारीगंज मुरलीगंज 97 बिहारीगंज 88 ग्वालपाड़ा 80 उदाकिशुनगंज 50 आलमनगर उदाकिशुनगंज 73 पुरैनी 71 आलमनगर 115 चौसा 100 मतदाताओं की स्थिति विधानसभा प्रखंड पुरुष महिला कुल बिहारीगंज – मुरलीगंज 55955 51513 108471 बिहारीगंज 48976 45741 94721 ग्वालपाड़ा 44152 41576 85729 उदाकिशुनगंज 28337 26303 54640 आलमनगर- उदाकिशुनगंज 40075 37652 77729 पुरैनी 38961 36117 75079 आलमनगर 64765 59524 124295 चौसा 56198 50900 107099

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel