बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र में 17 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का संचालन किया जायेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी डॉ समीर कुमार दास ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के स्वास्थ्य उपकेंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक करेंगे. कार्यक्रम में महिला व बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और जीविका से जुड़ी महिलाएं भी भाग लेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

