7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिकियाही गांव के अग्नि पीड़ितों की मदद को बढ़ने लगे हाथ

पीड़ित परिवार इस घटना के बाद दाने-दाने को मोहताज हो गए थे

कुमारखंड प्रखंड के भतनी थाना अंतर्गत टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के सिकियाही वार्ड संख्या -07 के महादलित टोला में शनिवार की दो पहर बाद घटी अगलगी की घटना में दो दर्जन से अधिक महादलित परिवार के घर को आग ने श्मशान में तब्दील कर दिया. पीड़ित परिवार इस घटना के बाद दाने-दाने को मोहताज हो गए थे. लेकिन इन परिवारों की सहायता के लिए प्रशासन से लेकर समाजसेवियों ने मदद को हाथ बढ़ाकर सहारा बनने का काम किया है. घटना के उपरांत अमन कमिटी भतनी पथराहा के सदस्य गुलाम हैदर,मो फुरकान, डा अफजल, डॉ शोएब, मो फिरोज, गुलाम सरवर, मो जहांगीर एवं अन्य लोगों ने गांव पहुंचकर सभी चिन्हित 32 परिवार को राहत किट प्रदान किया. दूसरी ओर समाज सेवी पिंटू यादव भी गांव पहुंचकर पीड़ितों के बीच तेल साबुन,मुढ़ी,प्याज,नमक समेत अन्य सामग्री मुहैया कराया है. श्री यादव ने जिला पदाधिकारी से पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. -अंचल प्रशासन ने भेजा तिरपाल एवं अन्य सामान- अंचलाधिकारी आकांक्षा कुमारी द्वारा सभी पीड़ित परिवारों के तत्काल आवासन के लिए त्रिपाल एवं भोजन हेतू चुडा,चीनी,नमक एवं सत्तू आदि भेजा है. इस सम्बन्ध में सीओ ने बताया कि जल्द ही सभी पीड़ित परिवार को अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी जायगी. -पूर्व प्रमुख ने पीड़ितों को कराया भोजन- समाजसेवियों के मदद के साथ ही पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य चंद्रकला देवी द्वारा शनिवार की रात एवं रविवार के दिन का भोजन कराया गया. मुखिया विभा देवी पैक्स अध्यक्ष ब्रजमोहन यादव व अमीन विजय यादव द्वारा अग्नि पीड़ितों को राहत मुहैया कराने के साथ ही कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखा जा रहा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel