ग्वालपाड़ा. एनएच 106 पर करीब झलाड़ी के पास शुक्रवार को ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी लोग पचरासी बाबा बिशुराउत को दूध चढ़ाने जा रहा था. इसी दौरान झलाड़ी के पास ऑटो पलट गयी, जिससे सवार शिवनंदन कुमार, नंदिनी कुमारी, गोपाल मुखिया, पूनम देवी, सुधीर राम व भोलिया देवी जख्मी हो गयी. पुलिस ने सभी को पीएचसी ग्वालपाड़ा ले गया. जख्मी में शिवनंदन कुमार, नंदिनी कुमारी व पूनम देवी को डॉक्टर ने मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

