22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए जीपीडीपी तैयारी शुरू, तीन चरणों में होगी ग्रामसभा

प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए जीपीडीपी तैयारी शुरू, तीन चरणों में होगी ग्रामसभा

ग्वालपाड़ा. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार, प्रखंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह योजना ग्राम पंचायत के समावेशी विकास, सामाजिक न्याय व आर्थिक विकास के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए तैयार की जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सूचित किया है कि 11वीं अनुसूची में शामिल 29 विषयों पर आधारित तथ्यात्मक आंकड़ों के आधार पर ग्राम पंचायत की आवश्यकताओं के अनुरूप, भारत सरकार के प्रशंसा पत्र में उल्लिखित सात विकास लक्ष्य आधारित उद्देश्यों को केंद्रित करते हुए यह योजना तैयार की जायेगी. तीन चरणों में ग्रामसभा का आयोजन जीपीडीपी की तैयारी के लिए पंचायत स्तर पर कार्यरत समस्त विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति में दो अक्टूबर 2025 से 31 जनवरी 2026 की अवधि के दौरान कुल तीन ग्राम सभाएं आयोजित की जानी है. प्रचार-प्रसार: आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना देने के लिए स्थानीय स्तर पर ढोल-विधवा (डौंडी) या लाउडस्पीकर द्वारा व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करना अनिवार्य है. उपस्थिति पर ज़ोर: यह विशेष रूप से ध्यान रखा जाय कि निर्धारित ग्राम सभाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, कमजोर वर्ग तथा अन्य वर्गों के समाजसेवी, बुद्धिजीवी व्यक्ति एवं सभी वर्गों की महिलाओं की उपस्थिति अधिक से अधिक हो. द्वितीय एवं तृतीय ग्राम सभा का कार्यक्रम, प्रथम ग्राम सभा का आयोजन दो अक्टूबर 2025 को किया जा चुका है. द्वितीय एवं तृतीय ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए निम्न तिथियां निर्धारित की गई हैं. झिटकिया कलोहता ,ग्वालपाड़ा, पीरनगर, झलाड़ी 26 नवंबर 2025 बिरगांव, चतरा, बिशबारी 27 नवंबर 2025 ,सुखासन, सरौनीकला, रेशना 28 नवंबर 2025 ,शाहपुर, खोखसी, टेमा भेला 29 नवंबर 2025 ,सभी पंचायत फैसिलिटेटरों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथियों के अनुसार ग्राम सभा का आयोजन करें और ग्राम सभा की फोटो एवं वीडियो रिकॉर्डिंग प्रखंड पंचायत कार्यालय में पदस्थापित प्रखंड कार्यालय सहायक को तुरंत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. सभी विभागों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा ,ग्राम सभा में पंचायत स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी/कर्मचारी, जिनमें आंचल, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, कृषि, चकबंदी, सहकारिता, जीविका, आपूर्ति, इंदिरा आवास, कल्याण, सांख्यिकी, श्रम संसाधन, लघु सिंचाई आदि शामिल हैं, द्वारा गठित दल विविध प्रपत्र में तैयार प्रारूप को अनुमोदित करने का कार्य करेंगे. प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों को इस जीपीडीपी योजना की तैयारी हेतु निर्धारित कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने व पूर्ण सहयोग देने का निर्देश दिया है. इस योजना की तैयारी में किसी भी विभाग के पदाधिकारी या कर्मचारियों की अनुपस्थिति या असहयोगपूर्ण व्यवहार को गंभीरता से लिया जाएगा. संबंधित कर्मी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्च पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel