एक से 10 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के भरेंगे छात्र आवेदन मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक (4 वर्ष डिग्री कोर्स) के तीनों संकाय कला, विज्ञान व वाणिज्य के प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2025–29 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार छात्र-छात्राएं यूएमआइएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बिना विलंब शुल्क के आवेदन एक से 10 दिसंबर तक अधिसूचना के अनुसार बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक दिसंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 निर्धारित की गयी है. इसके बाद विलंब शुल्क के साथ छात्र 11 और 12 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे. 16 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16 दिसंबर 2025 से आयोजित की जायेगी. परीक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देश और जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे. ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य, ऑफलाइन स्वीकार नहीं परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा फॉर्म केवल यूएमआइएस की वेबसाइट bnmuumis.in पर ही भरा जायेगा. किसी भी प्रकार का ऑफलाइन आवेदन या शुल्क विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालयों में स्वीकार नहीं किया जायेगा. उन्होंने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि छात्रों को समय पर सूचना दें और फॉर्म भरने में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करें. कॉलेजों को निर्देश: तुरंत अपलोड करें डेटा सभी प्राचार्यों और कार्यक्रम पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे पोर्टल पर छात्रों का विवरण, नामांकन सत्यापन और अन्य तकनीकी प्रक्रियाएं समय पर पूरा करें ताकि परीक्षा संचालन में कोई बाधा न आए. प्रभारी यूएमआइएस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित महाविद्यालयों को सूचना समय पर उपलब्ध करायी जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

