22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेफरल अस्पताल पथ में सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल हरैली जाने वाली पथ पर वर्षों से अस्थाई घर बनाकर रह रहे पांच अतिक्रमणकारियों के घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया.

प्रशासन ने सरकारी जमीन पर पांच अस्थाई घरों पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल हरैली जाने वाली पथ पर वर्षों से अस्थाई घर बनाकर रह रहे पांच अतिक्रमणकारियों के घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया. बताया कि रेफरल अस्पताल हरैली जाने वाली पथ पर अतिक्रमणकारियों के कारण एंबुलेंस व मरीजों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण कई बार मरीजों से लदे वाहन एनएच 106 विश्वकर्मा चौक से रेफरल अस्पताल जाने वाली सड़क पर उतरते ही वाहन असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाना आम बात हो गयी थी. जिसकी शिकायत अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ पी पी राजन ने सीओ हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व नगर परिषद ईओ कमलेश कुमार से की गयी थी. शिकायत के आलोक में बुधवार को सीओ हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि अमृता कुमारी सहित सशस्त्र बलों की मदद से बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जिससे सड़क किनारे अस्थाई घर बनाकर रह रहे पांच लोगों के घर पर बुलडोजर चला कर पूर्णतया खाली कराया गया. अतिक्रमण मुक्त होने से अनुमंडलीय अस्पताल जाने वाली सड़कें काफी चौड़ी हो गयी. अब वाहनों को आने-जाने के दौरान कोई परेशानियों नहीं होगी. सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि उदाकिशुनगंज अंचल में ज्यादातर सरकारी जमीन से अतिक्रमणकारियों को हटा लिया गया है. सभी खाली सरकारी जमीन पर अब कोई भी पूर्व से अस्थाई घर या दुकान बनाकर रास्ते को अवरूद्ध नहीं कर सकता है. अगर मनबढ़ू लोग दुबारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण करता है तो प्रशासन सख्ती से पेश आकर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगी. मौके पर उप चैयरमेन प्रतिनिधि जानशन दास, वार्ड पार्षद अनिषा भारती, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष यादव, संतोष राम, दिलखुश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel