कुमारखंड. जीविका समर्थित सिंहेश्वर जीविका महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड, कुमारखंड की चौथी वार्षिक आम बैठक आयोजित की गयी. आम बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका नीलकमल चौधरी ने कंपनी की शेयरधारक दीदियों से अपील की कि वे कंपनी के कम से कम एक उत्पाद को सभी जीविका दीदियों तक अवश्य पहुंचाएं. इससे कंपनी के कारोबार का विस्तार होगा व लाभ में वृद्धि होगी. कंपनी के सीईओ हेमंत कुमार ने वर्ष 2024-25 का वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया. कंपनी ने पिछले वर्ष 1 करोड़ 24 लाख रुपये का कारोबार किया. इस वित्तीय वर्ष में 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य है. सभा को संबोधित करते हुये परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने अंशधारकों को कंपनी से हो रहे प्रत्यक्ष लाभ को बताया. कंपनी के माध्यम से किसानों को कृषि इम्प्यूट (फसलों के बीज) बाजार भाव से कम मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता का उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे किसानों को प्रत्यक्ष रूप से कृषि लागत में बचत हो रही है. फसल की गुणवत्ता बढ़ रही है. कंपनी के निदेश मंडल की सदस्य खुश्बू कुमारी ने कंपनी के आगामी वर्ष के क्रियाकलापों की जानकारी दी. उनके द्वारा बताया गया कि कंपनी यंहा के स्थानीय उत्पादों ( मक्का, मूंग, मोटे अनाज, मरुआ ) का मूल्य संवर्धन कर फैक्टरी लगाने की योजना साझा की. इससे समूह से जुड़ी दीदियों को रोजगार मिलेगा और पलायान थमेगा. आमसभा में श्याम बाबू, लेखापाल, सौरभ कुमार, एलएचएस प्रीतम कुमार, राजेश कुमार बिस्वास, पूजा कुमारी, स्वेता स्वराज, अमर कुमार एवं सभी जीविका कर्मी और कैडर उपस्थित हुये. मंच का संचालन संतोष कुमार के द्वारा किया. मंच का संचालन संतोष कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

