10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

याद किये गये आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ के संस्थापक सचिव योगेंद्र बाबू

याद किये गये आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ के संस्थापक सचिव योगेंद्र बाबू

मधेपुरा. आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ के संस्थापक सचिव, शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ योगेंद्र प्रसाद यादव की जयंती मंगलवार को मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन आदर्श महाविद्यालय, घैलाढ़- जीवछपुर, मधेपुरा में किया गया. समारोह की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य ने डॉ योगेंद्र प्रसाद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. आदर्श महाविद्यालय के सचिव ई प्रणव प्रकाश ने कहा कि डॉ योगेंद्र बाबू की जयंती पर हम सभी ने उनके आदर्शों और मूल्यों को स्मरण किया. ग्रामीण व पिछड़े समाज को शिक्षित कर मुख्यधारा से जोड़ने की उनकी संकल्पना आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. वे मानते थे कि शिक्षा ही गरीबी, अपरिपक्व सोच और सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सकती है. इसी मार्ग पर चलते हुए महाविद्यालय परिवार निरंतर कार्यरत है. समय के अनुरूप आवश्यक दिशा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है. महाविद्यालय द्वारा सामाजिक व शैक्षिक उत्थान के लिए कई कदम उठाये गये. जरूरतमंद व मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना, खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना तथा समाज को जोड़ने और संवाद की परंपरा को बनाये रखना. महाविद्यालय परिवार डॉ योगेंद्र बाबू की सोच को अंदर और बाहर, दोनों स्तरों पर जीने का प्रयास करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel