मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के निर्माणाधीन अकादमिक भवन का शिलान्यास शुक्रवार को कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने किया. कुलपति ने कहा कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास है. विश्वविद्यालय का विकास भी इस महाविद्यालय के विकास से जुड़ा हुआ है. इसलिये हम सबों की यह जिम्मेदारी है कि हम इस महाविद्यालय के विकास में अपना योगदान दें. कुलपति ने कहा कि महाविद्यालय में विकास की संभावनाएं हैं. यहां वर्तमान समय की चुनौतियों के अनुरूप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व साइबर सिक्योरिटी आदि में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की जाय. इस संबंध में महाविद्यालय से प्रस्ताव मिलने पर विश्वविद्यालय द्वारा सकारात्मक सहयोग किया जायेगा. कुलपति ने कहा कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य बीएनएमयू को सभी क्षेत्रों में आगे ले जाना है. वे इसके लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं और उनकी अपेक्षा है कि सभी शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं अभिभावक विश्वविद्यालय के समग्र विकास में रचनात्मक सहयोग करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रधानाचार्य प्रो डॉ कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि यह भवन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना के माध्यम से स्वीकृत राशि से निर्मित हो रहा है. इसकी राशि दो करोड़ तिरासी लाख अठासी हजार छह सौ तिरासी रुपया मात्र है. कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता, बीएसईआईडीसी है. इस अवसर पर परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव ने कहा कि वर्तमान कुलपति ने विश्वविद्यालय के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. कार्यपालक अभियंता मो तौफीक आलम ने कहा कि कुलपति के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है. कार्यक्रम का संचालन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रत्नदीप ने किया. व्यवस्था पक्ष इसके संवेदक प्रासर रिमोडलिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ब्रजेश सिंह ने संभाला. इसके पूर्व महाविद्यालय परिसर पहुंचने पर कुलपति एनसीसी पदाधिकारी ले गुड्डु कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने कुलपति का स्वागत किया. पुनः कुलपति एवं प्रधानाचार्य ने विधिवत शिलान्यास-पूजन किया. कुलपति के कर-कमलों से शिलान्यास पट्ट का अनावरण किया. इस अवसर पर डॉ कुमार सौरभ, सुमन, डॉ राकेश कुमार, डॉ मधुनंदा, डॉ मनोज कुमार ठाकुर, डॉ संतोष कुमार सेट्ठी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ केएल पटेल, डॉ आशुतोष झा, अमित कुमार, अनिल कुमार यादव, प्रणव प्रियदर्शी, अर्जुन साह, राजा बाबू डॉ अशोक कुमार अकेला आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

