11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटपाथ अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से आवाजाही होती है बाधित

नगर के व्यस्त मिठाई बाजार स्थित मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के फुटपाथों पर बढ़ते अतिक्रमण व बीच सड़क पर खड़े वाहनों ने लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ा दी है.

मिठाई बाजार में फुटपाथ अतिक्रमण से बढ़ा संकट, बीच सड़क पर वाहनों से राहगीर हर दिन सहमे

मधेपुरा.

नगर के व्यस्त मिठाई बाजार स्थित मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के फुटपाथों पर बढ़ते अतिक्रमण व बीच सड़क पर खड़े वाहनों ने लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ा दी है. दुकानों, ठेलों व खाद्य स्टॉल द्वारा फुटपाथ पर कब्जा कर लेने से पैदल चलने वालों के लिये निकलना भी मुश्किल हो गया है. वही ई-रिक्शा व दोपहिया वाहन बीच सड़क पर खड़े रहने से पहले से ही व्यस्त यह मार्ग व अधिक अवरुद्ध हो जाता है. रोजाना इस क्षेत्र में जाम लग जाता है, इसके चलते लोगों को वाहनों के बीच से किसी तरह गुजरना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार मनमर्जी से फुटपाथ पर सामान फैलाते हैं, जबकि ई-रिक्शा चालक सड़क के बीच ही वाहन रोककर यातायात बाधित करते हैं. दोपहिया वाहन भी अव्यवस्थित तरीके से सड़क पर खड़े मिलते हैं, इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शाम होते ही भीड़ बढ़ने पर हालात और बिगड़ जाते हैं. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि सड़क पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटना का हमेशा खतरा बना रहता है, लोग रोजाना डर के माहौल में गुजरते हैं. अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई अब तक नहीं दिखी है. लोगों ने नगर परिषद व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मिठाई बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये और राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर बीच सड़क में खड़े ई-रिक्शा व दोपहिया वाहनों पर सख्ती की जाये. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो इस मुख्य मार्ग पर रोजमर्रा की आवाजाही व अधिक प्रभावित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel