21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोक नृत्य, डांडिया , गरबा व झिंझिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोक नृत्य, डांडिया , गरबा व झिंझिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिंहेश्वर. बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर लोक नृत्य, डांडिया, गरबा व झिंझिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर श्री सिंहेश्वरनाथ मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष सह युवा संघ के संरक्षक दिलीप कुमार खंडेलवाल, इंद्रदेव स्वर्णकार, ग्रीनफील्ड स्कूल सिंहेश्वर के निदेशक कुंदन कुमार आदि मौजूद थे. मौके पर डांडिया नृत्य के माध्यम से बच्चियों व युवतियों की टोलियों ने माता की आराधना की. भक्ति गीतों पर ग्रुप डांडिया लड़ाते युवतियां व बच्चियों के एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं डांडिया नृत्य पर थिरक रहीं छोटी- छोटी बच्चियों की टोली ने तो समां बांध दिया. नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना ने इस कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ाया. मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, कार्यक्रम के संयोजक शिवानी अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता को युवा संघ व आयोजनकर्ता ने पाग, चादर के साथ गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर युवा संघ के अध्यक्ष पंकज भगत ने कहा कि डांडिया- गरबा में युवतियों ने नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना भी की. श्री सिंहेश्वरनाथ मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष सह युवा संघ सिंहेश्वर के संरक्षक दिलीप कुमार खंडेलवाल ने कहा कि नवरात्र में मां को प्रसन्न करने के उपायों में से नृत्य भी एक माध्यम है. नृत्य को भी साधना का मार्ग बताया गया है. गरबा नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए देश भर में इसका आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि जब देश भर में मां को प्रसन्न करने के लिए डांडिया रास का आयोजन होता है. डांडिया की खनक ने ऐसा माहौल बनाया कि हर कोई अपने कदमों को थिरकाने पर मजबूर हो गया. कार्यक्रम में एक्सीस बैंक सुपौल शाखा के शाखा प्रबंधक रुपेश रंजन झा, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार, अभिषेक भगत, सोनू गुप्ता, संजय गुप्ता, कुंदन भगत, महेश भगत, संजय स्वर्णकार, युवा संघ उपाध्यक्ष रोहित, गोविन्द, सचिन, सचिव मिलन, कोषाध्यक्ष मनीष, राहुल, मनीष, अमित यादव, रंजीत, प्रशांत, विकास, अनुराग, मनी जायसवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel