बिहारीगंज.
प्रखंड क्षेत्र पकिलपार गांव में शुक्रवार को चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी, जिससे आधा दर्जन घर जल गया. घटना में घर में रखा खाने पीने सामान, कपड़ा, फर्नीचर कागजात जल गया. वहीं चार मवेशी झुलस गया. पीड़ितों ने बताया कि आग उस वक्त लगी जब घर के सभी सदस्यों मजदूरी करने बहियार गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सूचना अग्नीशमन विभाग को दी. तीन दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. इस घटना में सुमन मेहरा, चमेली देवी, सोनी देवी, पूजा देवी आदि का घर जल गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

