मधेपुरा. आलमनगर थाना क्षेत्र के चंदसारा पुल पर अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर पैसे, मोबाइल फोन और आभूषण छीनने का मामला सामने आया है. इस संबंध में खाना निवासी कुमुद झा के पुत्र रोहित कुमार ने आलमनगर थाने में आवेदन देकर बताया कि बुधवार को वह खाड़ा से खुरहान जा रहा था, तभी चंदसारा पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर पैसे, मोबाइल फोन और सोने की डिस्क छीन ली. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

