मां के सामने कुदाल से काट डेढ़ साल की बेटी की कर दी हत्या कुमारखंड. श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी पंचायत के सरहद गति गांव में शुक्रवार की शाम कुदाल से काटकर डेढ़ वर्षीय पुत्री की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी गुंजन कुमारी ने ही पति पर पुत्री की हत्या का मामला दर्ज कराया. साढ़े तीन वर्ष पूर्व गुंजन कुमारी ने पुत्री खुशी कुमारी को जन्म दिया. डेढ़ वर्ष पूर्व दूसरी पुत्री सेजल को जन्म दिया. सेजल के जन्म होते ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. पिता खुशी को खूब प्यार करता था, जबकि सेजल को अपनी संतान भी मानने से इंकार करता था. इसको लेकर दोनों में हमेशा मारपीट व झगड़ा होते रहता था. परिवार के जो भी सदस्य गुंजन को बचाने आता था, उसके साथ भी झगड़ किया जाता था हमेशा रहता था बेटी को मारने की फिराक में कुछ दिन पूर्व भी पति पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसमें पत्नी को बचाने आये चचेरे भाई का हाथ तोड़ दिया था. पत्नी के अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर पुत्री सेजल की हत्या की योजना बनाने लगा. एक महीना पूर्व जान मारने की नीयत से पत्नी की पिटाई कर दी. वहीं डेढ़ वर्षीय पुत्री सेजल का भी गला दबाकर हत्या का प्रयास किया. परिवार वालों के बीच-बचाव के बाद दम घुटने से बेहोश पुत्री को जमीन पर पटक दिया. उसी दिन से पत्नी द्वारा पुत्री सेजल को पिता के नजरों से बचाकर रखने लगी. कर दी हत्या गुरुवार की शाम पति पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसी आक्रोश में शुक्रवार को आंगन में खेल रही डेढ़ वर्षीय पुत्री सेजल को पकड़कर हत्या का प्रयास करने लगा. पुत्री के बचाव में पत्नी जब पति के पास गिर गिराने लगी, तो प्रमोद पुत्री को जमीन पर पटक कर पास में रखे ईंट से पत्नी को सिर कुचलने की धमकी देते हुए खदेड़ा. पत्नी मार के भय से वहां से भाग गयी. इसी बीच घर से कुदाल निकालकर पुत्री पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पत्नी जब वहां दौड़ी तो पत्नी पर भी कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया. पत्नी भागकर सास से लिपट गयी. गुंजन ने बताया कि दूसरी पुत्री के जन्म के बाद से उसका दूसरे से अवैध संबंध बताकर उसे बराबर प्रताड़ित करता था और पुत्री सेजल को अपना संतान तक मानने से इंकार करता रहता था. इधर, थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्यारे को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

