कुमारखंड(मधेपुरा) श्रीनगर थाना के परमानंदपुर पंचायत में दो बोरी गेहूं को लेकर हुए विवाद में मारपीट से गंभीर पिता पुत्र में से पुत्र की ईलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड-07 निवासी महावीर साह एवं नुनुलाल साह के बीच शनिवार की रात करीब आठ बजे सुन्दरपट्टी बहियार स्थित पिता स्वर्गीय सीताराम साह को जीविका में दिए जमीन में लगे गेहूं की फसल बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. इसे लेकर महावीर साह के पुत्र एवं पत्नी ने नुनुलाल साह एवं उनके पुत्र नीरज कुमार की लाठी डंडे से घसीट घसीट कर जमकर पीटा. इस दौरान दोनों बाप बेटे की स्थिति गंभीर हो गई. इसे देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष को दे दी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने डायल 112 के पुलिस पदाधिकारियों को घटना स्थल पर भेज दिया. साथ ही स्वयं भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. जहां डायल 112 के पुलिस द्वारा गंभीर रूप से जख्मी पिता पुत्र को ईलाज हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमारखंड में भर्ती कराया. थाना अध्यक्ष ने महावीर साह पुत्र विकास कुमार एवं पत्नी कैली देवी को परमानंदपुर हाट स्थित एक मेडिकल से हिरासत में लिया. इस दौरान सीएचसी कुमारखंड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रीता कुमारी ने गंभीर रूप से जख्मी नीरज कुमार की हालत चिंताजनक देख दोनों बाप बेटे को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा पिता पुत्र का तत्काल ईलाज शुरू किया गया. ईलाज के दौरान नीरज की हालत में सुधार नहीं देख उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. रात करीब तीन बजे परिजनों द्वारा पीएमसीएच,पटना ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया. नीरज के दम तोड़ते ही कोहराम मच गया. परिजनों द्वारा रविवार की अहले सुबह इसकी सूचना परिवार एवं सम्बन्धियों को दी. सूचना मिलते ही पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. बालक के मृत्यू की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण पुलिस पदाधिकारियों के साथ जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,मधेपुरा पहुंच कर जख्मी नुनुलाल साह का फर्दबयान दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया. मौके पर पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है