13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को बांस की उन्नत खेती का मिला प्रशिक्षण

किसानों को बांस की उन्नत खेती का मिला प्रशिक्षण

मुरलीगंज प्रखंड कृषि कार्यालय में किसानों के लिए बांस की उन्नत खेती, उत्पादन व बाजार प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों को बांस की वैज्ञानिक खेती, उत्पाद निर्माण व विपणन के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था. प्रशिक्षण का शुभारंभ के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार, मंटू यादव व बीटीएम जयकुमार भारतीय आदि ने किया. कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक सत्यम सुंदरम ने किसानों को संबोधित करते हुए बांस की उन्नत किस्मों, इसकी वैज्ञानिक रोपण विधि, सिंचाई प्रबंधन, रोग नियंत्रण, उत्पादन लागत व संभावित लाभ पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बांस की मांग लगातार बढ़ रही है, इससे गांव के किसानों के लिए यह एक लाभकारी विकल्प बन सकता है. उन्होंने बांस आधारित उत्पाद जैसे फर्नीचर, सजावटी सामान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं व हस्तशिल्प सामग्री के निर्माण से आय बढ़ाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की. प्रशिक्षक ने किसानों को सरकारी योजनाओं, तकनीकी सहायता और बाजार से सीधी जोड़ बनाने के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया, ताकि किसान अपनी उपज को बेहतर मूल्य पर बेच सकें और आत्मनिर्भर बन सकें. कार्यक्रम में किसान शालिग्राम यादव, पिंटू कुमार, गौरव कुमार, रामरतन कुमार, अमन कुमार, सुरेंद्र यादव, विमलेश यादव, कृष्ण कुमार सुमन, रमेश यादव और वरुण कुमार सहित अनेक किसान उत्साहपूर्वक शामिल हुये. तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बांस की खेती के माध्यम से अतिरिक्त आय, रोजगार सृजन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में प्रेरित करना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel