13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्याय करने में निष्पक्षता जरूरी- प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश

न्याय करने में निष्पक्षता जरूरी- प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश

मधेपुरा. जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभा कक्ष में गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ ने सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार विषय “न्याय पालिका में न्याय की प्रासंगिता क्या है “. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश बलराम दुबे ने सेमिनार को संबोधित करते हुये कहा कि न्याय करने में निष्पक्षता जरूरी है. जिस राजा ने न्याय किया. उसी देश व राज्य का सर्वाधिक विकास हुआ. उन्होंने कहा कि बेच व बार का मुख्य उद्देश्य पीड़ित को ससमय न्याय मिले. इसलिये न्यायालय की स्थापना की गयी है. प्रधान जज ने कहा कि न्यायालय में किसी भी मुकदमे का बहस सीनियर करें या जूनियर फैसला वही होता है जो न्याय कहता है. जिला जज ने कहा कि न्याय का मतलब समाज को जोड़ना ही होता है. इसलिए न्यायालय का पीड़ित को न्याय देना प्रासंगिता ही है. प्रधान जिला जज बलराम दुबे ने न्याय पालिका में न्याय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बदलते सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में न्याय पालिका का दायित्व केवल कानून की व्याख्या तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह सामाजिक न्याय, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और आमजन के विश्वास को बनाये रखने का माध्यम भी है. उन्होंने लंबित मुकदमों, डिजिटलीकरण, वैकल्पिक विवाद निपटारे व न्याय तक पहुंच जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी. सेमिनार में उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार रखें व न्यायिक प्रक्रिया में सुधार के लिए कई सुझाव दिये. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद यादव ने किया, जबकि मंच संचालन संघ के महासचिव सदानंद यादव ने किया. यह सेमिनार न केवल अधिवक्ताओं बल्कि न्यायिक अधिकारियों के लिए भी एक मंच साबित हुआ. जहां न्याय की अवधारणा को समसामयिक परिप्रेक्ष्य में समझने-समझाने का प्रयास किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel