मधेपुरा. बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स तथा सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस की ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा हुई. इसकी अध्यक्षता संस्थान के नोडल पदाधिकारी डॉ शोभनाथ राय ने की. शनिवार को जिले तथा आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों से 1343 विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मधेपुरा बनाया गया था. परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित व विज्ञान के प्रति रुचि, प्रतिभा, तर्कशीलता व नवाचारी सोच को बढ़ावा देना है. परीक्षा के संचालन में कॉलेज के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्राचार्य प्रो अरबिंद कुमार अमर ने कहा कि ऐसे प्रतियोगी परीक्षाएं छात्रों में गणित व विज्ञान के प्रति रुचि तथा प्रतिभा को बढ़ावा देती है उन्हें उन्हें उच्चतर स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करती है. जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम निर्धारित समय पर प्रकाशित किये जायेंगे तथा चुने गए प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

