ग्वालपाड़ा.
इंटरमीडिएट व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र तथा क्वालीफाइड, कोटि के छात्रों की उत्प्रेषण जांच परीक्षा बुधवार से मधुराम प्लस टू विद्यालय में शुरू हुई. एचएम संजय कुमार ने बताया कि नियमित छात्र-छात्रा जिनकी वर्ग में उपस्थिति 75 प्रतिशत या उससे उसी को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी गयी है. परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं का उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा वर्ष 2026 में शामिल होने से वंचित रहना पड़ेगा. परीक्षा के सफल संचालन में नियंत्रक राजेश कुमार प्लस टू विशिष्ट शिक्षक व अनिल कुमार अनल, पवन कुमार यादव, निरंजन कुमार, रितेश कुमार झा, नीरज कुमार, प्रहलाद कुमार अंकेश कुमार, कमोद खा, मो इकबाल, बिनोद कुमार बिट्टू, शिक्षिका नंदिनी कुमारी, जुली कुमारी, फिजिकल टीचर, अजीत कुमार, मनोज कुमार शर्मा, परिचारी किरण कुमारी, रिंकू कुमारी, ने परीक्षा संचालन में सक्रिय होकर अपनी-अपनी भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

