आलमनगर. प्रखंड परिसर स्थित बीस सूत्री सभागार में गुरुवार को अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी के नेतृत्व में राजस्व महा-अभियान को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. वही ग्वालपाड़ा प्रखंड के आरओ अंकेश कुमार ने अंचल कर्मचारी सहित अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि सरकार के द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक यह अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाये गये राजस्व महा-अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि रैयतों को चार तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. इसमें आनॅलाइन जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण व ऑफलाइन में छूटे ऑनलाइन कराने उपर्युक्त बिंदुओं से संबंधित घर-घर जाकर रैयतों को चार प्रपत्र दिया जाना है. वही हल्का वार शिविर लगाकर उन चारों प्रपत्रों को कलेक्शन कर मामलों का निष्पादन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

