डीएम ने मतदाता सूची विखंडन व सामग्री कोषांग के कार्यों का किया निरीक्षण व दिये आवश्यक निर्देश मधेपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तरनजोत सिंह द्वारा डीपीआरसी में मतदाता सूची विखंडन कार्य का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की व निर्देश दिया कि मतदाता सूची विखंडन का कार्य अत्यंत सावधानीपूर्वक, शुद्धता व पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाये ताकि कोई भी निर्वाचन से संबंधित प्रपत्र या सामग्री छूटने की संभावना ना रहें. इसके बाद डीएम ने सामग्री कोषांग का भी निरीक्षण किया. इस दौरान निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सामग्रियों व प्रपत्रों का बारीकी से अवलोकन किया. उन्होंने सामग्री पैकिंग कार्य में लगे कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयार किए जा रहे थैलों की जांच सावधानीपूर्वक करें, ताकि किसी भी आवश्यक प्रपत्र या सामग्री के छूटने की संभावना न रहे. डीएम ने उपस्थित नोडल पदाधिकारी शंकर शरण व अमित कुमार पांडे से कहा कि निर्वाचन कार्य पूर्ण सतर्कता, अनुशासन व समन्वय के साथ किया जाये, ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की कठिनाई या बाधा उत्पन्न न हो व जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके. निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारीगण व कोषांग के कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

