कुमारखंड . प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत पंजीकृत सभी जॉब कार्डधारकों के लिए अब नवीनीकरण व ई-केवाईसी 30 नवंबर तक ई-केवाईसी करना अनिवार्य है. उक्त बातें मनरेगा के पीओ अभिषेक आनंद ने कही. उन्होंने कहा कि मंत्रालय के निर्देशानुसार, प्रत्येक जॉब कार्ड की वैधता पांच वर्ष निर्धारित की गयी है, जिसके बाद सत्यापन के पश्चात नवीनीकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्डधारी निर्धारित समय सीमा यानी 30 नवंबर के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराता है, तो उसे मनरेगा के तहत रोजगार के लिए आवेदन करने या कार्य प्राप्त करने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह निर्णय केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप लिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक और पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है. ई-केवाईसी का लक्ष्य योजना में पारदर्शिता लाना और फर्जीवाड़े पर प्रभावी ढंग से रोक लगाना है. उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी के साथ ही जाॅब कार्ड वेरिफिकेशन करना है. बैठक में जेई मुकेश कुमार मुकुंद, किशन पंडित, पीटीए आशीष कुमार सिंह, लेखापाल मरगुब आलम, पीआरएस जगत पासवान, राकेश कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार साह, बीएफटी बबलू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

