ग्वालपाड़ा. पुलिस ने रविवार को शराब पीकर हंगामा कराते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के शाहपुर फुलवरिया वार्ड नंबर 13 निवासी नीतीश कुमार है. थानाध्यक्ष संतोश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शाहपुर नहर एनएच 106 के पास एक व्यक्ति शराब पीकर हो-हल्ला कर रहा है. सूचना पर पुलिस उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का मेडिकल जांच करवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

