सिंहेश्वर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर दुर्गा चौक के प्रांगण में संत गंगादास राष्ट्रीय संस्थापक विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन मधेपुरा की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. उन्होंने बैनर, पर्ची, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाया. मिशन के जिला संयोजक जय नारायण पंडित ने कहा कि हमारे देश की युवा पीढ़ी नशा का शिकार हो रही है. नशा के सेवन से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक क्षति होती है. हमें ज्ञान के द्वारा युवा पीढ़ियां को समझाना चाहिए और उसे शिक्षा के प्रति जोड़ना चाहिए तब सुंदर सभ्य समाज का निर्माण होगा. मौके पर उपस्थित विनोद दास, रमेश सोनी, मनोज कुमार भगत, दिनेश कुमार शर्मा, मनोज दास, दिनेश महतो, गणेश गुप्ता, रघुनंदन दास, राजीव राजा, अंकिता कुमारी, नंदनी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

