22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक

जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक

मधेपुरा. जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन को लेकर डीएम तरनजोत सिंह ने शुक्रवार को बैठक की, जिसमें युवा उत्सव आयोजन समिति के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार यह निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन पांच व छह दिसंबर को कला भवन में किया जायेगा. बैठक में बताया कि युवा उत्सव में सिर्फ छह विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे. जहां लोक नृत्य समूह, लोक गायन समूह, चाक्षुष कला (चित्रकला), कहानी लेखन, कविता लेखन, वक्तृता हिंदी अथवा अंग्रेजी की प्रतियोगिता होगी. प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन तीन दिसंबर शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं. बैठक में डीडीसी अनिल बसाक, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी, जय कृष्ण यादव स्काउट गाइड अयुक्त, डॉ भूपेंद्र मधेपुरी, शशि प्रभा जायसवाल, सुनीत कुमार साना, मो शौकत अली, अविनाश कुमार, लिपिक नंदन कुमार, अवधेश राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel