15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम का जिलास्तरीय कार्यशाला व सम्मान समारोह का हुआ समापन

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम का जिलास्तरीय कार्यशाला व सम्मान समारोह का हुआ समापन

मधेपुरा. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम में सफलता के साथ पहला स्थान हासिल किया है, विद्यालयों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के बीपीएल कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मधेपुरा अनिल बसाक, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) अभिषेक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) अंकिता दास, संभाग प्रभारी सुशील मंडल, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, डीआइटी प्राचार्य निशांत गुंजन, प्राध्यापक ललन कुमार सहित सभी जिला तकनीकी टीम व प्रखंडों से आए प्रखंड स्तरीय तकनीकी टीम के सदस्य मौजूद रहे. समारोह में जिले के कुल 111 शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, स्वच्छ–हरित विद्यालय कार्यक्रम व इन्सपायर अवार्ड कार्यक्रम में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित कर प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये. कार्यशाला में पीबीएल आधारित पाठ्य सामग्री, माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट, शिक्षण में नवाचार तथा कक्षा छह से आठ के गणित व विज्ञान के प्रभावी अध्यापन पर विस्तृत चर्चा की गई. कार्यशाला के पश्चात सभी प्रखंडों में विषयगत शिक्षकों के लिये उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मौके पर जिला उप विकास आयुक्त अनिल बसाक ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजकों और शिक्षकों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इसे सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. मैं सभी छात्रों को भी शुभकामनाएं देता हूं कि वे इस अनुभव से सीखें, आगे बढ़ें, और अपने सपनों को साकार करें. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग न केवल छात्रों को अकादमिक ज्ञान देता है, बल्कि उन्हें टीम वर्क, समस्या-समाधान, और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी सिखाता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने और उनसे सीखने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है. यह उन्हें भविष्य के लिए तैयार करता है, जहां वे समाज के जिम्मेदार नागरिक बनकर सकारात्मक बदलाव ला सकें. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभिषेक कुमार ने कहा हमारी जिला व प्रखंड तकनीकी टीम के सभी सदस्य के मेहनत व समर्पण के वजह से मधेपुरा जिला पूरे राज्य में एक अलग पहचान बनाने में सफल रहा है. समारोह के अंत में सभी पदाधिकारियों ने शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्रीनिवास कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, ओम प्रकाश कुमार, शिवराज राणा, जीवन ज्योति, क्षमा, विशाल राज, सपन कुमार, शिवानी प्रिया, दिलखुश कुमार, प्रणय प्रशांत, इंगलेश कुमार, दिलीप कुमार, कुमारी शिवानी, चंदन कुमार, सुजीत कुमार सिंह, मिथुन कुमार गुप्ता, पवन प्रियदर्शी, संजय कुमार, प्रेमलता, प्रीति कुमारी, नीतू कुमारी, अनामिका कुमारी, पूजा कुमारी, तनिष्का सिंह, मृत्युंजय कुमार पांडे, दीपिका, प्रिया कुमारी, आशुतोष उपाध्याय, रविंद्र कुमार रोशन, दिव्येंदु भारती, बाबुल कुमार, जटाशंकर कुमार, दामिनी मौर्य, निधि सिंह, मनीष कुमार, प्रमेंद्र कुमार, गौरव कुमार, सोनम भारती, अनामिका भारती, ब्रजेश कुमार, नंदन कुमार, वर्षा कुमारी, आशीष कुमार, नेहा भारती, रमन कुमार, ऐश्वर्या सिंह, सोनू कुमार सिंह, रंजना कुमारी, चंदा कुमारी, नवनीत कुमार राजन, सत्यम कुमार, नूतन कुमारी, सचिन कुमार, अभय राज सिंह, सुनीता कुमारी, अख्तर अली, वर्षा खत्री, सावित्री कुमारी, कंचन माला, अविनाश कुमार, अखिलेश कुमार, प्रवीण कुमार, आदित्य कुमार, राधे मोहन तिवारी, अंशु कुमारी, मनीष कुमार, विकास कुमार, सौरभ कुमार, सुधीर कुमार सुधांशु, कंचन कुमारी, सुमन कुमार, पूजा कुमारी, नीतू विश्वकर्मा, चंदन कुमार, सुभेष विद्यार्थी, शैलेश कुमार चौरसिया, बंदना कुमारी, अनिकेत रंजन, मंजर आलम, प्रसून कुमार सिंह, सियाराम मोची, पवन कुमार रंजन, ललन कुमार दीनबंधु, राजीव कुमार, हीरा भारती, प्रतिमा कुमारी, रितेश कुमार, चतुर्भुज कुमार, प्रिंस कुमार, मोतीलाल मंडल, नितेश कुमार, हिमांशु शेखर, कुमारी मौसम, पूनम शर्मा, सरिता कुमारी, अमित कुमार, पूजा कुमारी, श्यामानंद कुमार, अमृता कुमारी, जयकुमार ज्वाला, रंजय कुमार राजन, बीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अविनाश कुमार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel