13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौक-चौराहों पर होती रही जीत-हार की चर्चा

चौक-चौराहों पर होती रही जीत-हार की चर्चा

मधेपुरा. मतगणना केंद्र के आसपास करीब सुबह छह बजे से मतगणना अभिकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी थी. अभिकर्ताओं के मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के बाद मतगणना केंद्र पर समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा था. मतगणना प्रारंभ होते ही परिणाम जानने के लिए समर्थक उत्सुक होने लगे, लेकिन जब तक अंदर से पोस्टल बैलेट की घोषणा होती, तब तक वाट्सअप पर मैसेज आ गया. जिसमें बिहारीगंज, आलमनगर, सिंहेश्वर, मधेपुरा विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी को आगे बताया गया. मधेपुरा विधानसभा का मुख्यालय होने के कारण एनडीए समर्थकों में मायूसी छा गयी, लेकिन जैसे ही पहले राउंड के परिणाम की घोषणा हुई, जदयू समर्थकों के चेहरे पर मुस्कान लौट गयी. इसमें चारों विधानसभा में जदयू आगे चलने लगा. यह रूझान सिंहेश्वर, बिहारीगंज व आलमनगर विधानसभा ने बरकरार रखा, लेकिन लगभग 15 राउंड में मधेपुरा विधानसभा राजद प्रत्याशी की ओर चला गया. उसके बाद वे जदयू लगातार पीछे हो गये, खुशी से झूम उठे समर्थक शुक्रवार की सुबह हर चौक-चौराहों पर चाय व पान दुकान पर लोग टीवी से चिपक गये थे. मतगणना को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं में खासे चहल पहल देखी गयी. इससे एनडीए समर्थकों में मायूसी देखी गयी. वहीं एनडीए के समर्थक खामोश रहे, लेकिन जैसे ही दिन के करीब नौ बजे टीवी चैनलों पर एनडीए को बढ़त बनाते दिखाया गया तो एनडीए समर्थक खुशी देखी गयी. यह बढ़त धीरे-धीरे बढ़ती ही चली गयी. टीवी चैनल देख रहे महागठबंधन के समर्थक में मायूसी देखी गयी. समय के साथ समर्थकों ने बदला पाला जिले के चारों विधानसभा से एनडीए व महागठबंधन खेमा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके कुछ समर्थकों ने परिणाम आते ही पाला बदल लिया. मतगणना केंद्र के बाहर भी कमोवेश यही हाल रहा. शुरूआती दौर में मतगणना केंद्र के आस-पास दो खेमा दिखायी दे रही थी, लेकिन संभावित हार को देखते हुए एक खेमा के समर्थक धीरे-धीरे वहां से निकलने लगे. कुछ रहे भी तो वह खेमा बदल कर जितने वाली पार्टी व प्रत्याशी के जीत की खुशी में शामिल हो गये. वहीं कुछ प्रत्यशियों के समर्थक दो-तीन राउंड के बाद ही मतगणना स्थल से चलते बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel