फोटो- मधेपुरा 51- बैठक में मौजूद प्रभारी मंत्री सहित अन्य फोटो- मधेपुरा 52- बच्चों को पुरस्कृत करते मंत्री बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधि और अधिकारी- प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री -सह- जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसमें सुपौल सांसद दिलकेश्वर कामत, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह आदि उपस्थित थे. सर्वप्रथम मंत्री को गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया. तत्पश्चात लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय के लिए मधेपुरा प्रखंड के मुरहो पंचायत के मो नईम व पूजा कुमारी, घैलाढ़ प्रखंड के भान तेकठी पंचायत के बसंती देवी, सिकी देवी व मीणा देवी को प्रोत्साहन राशि का सांकेतिक चेक दिया गया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत गम्हरिया प्रखंड के गम्हरिया पंचायत के संपत लाल राय व बेबी देवी, इटवा जीवछपुर पंचायत के विद्यानंद शर्मा व भेलवा पंचायत के श्याम ठाकुर व बैद्यनाथ प्रसाद यादव व घैलाढ़ प्रखंड के झिटकिया पंचायत के मंजु देवी व सोनी देवी, भान टेकठी पंचायत के सीमा देवी व कोशिल्या देवी तथा भतरंधा पंचायत के पुनिता देवी को आवास पूर्ण करने के उपरांत सांकेतिक चाभी वितरण किया गया. वहीं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड के रजिया कुमारी व पिंकी देवी, चौसा प्रखंड के उसो देवी व सावो देवी, उदाकिशुनगंज प्रखंड के सुनिता देवी व बिजली देवी, ग्वालपाड़ा प्रखंड के रूबी देवी व ननकी देवी तथा बिहारीगंज प्रखंड के रेखा देवी, गीता देवी व चंद्रकला देवी को बंदोवस्ती, वासगीत पर्चा वितरित किया गया. जिला स्थापना दिवस अवसर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए बच्चों में से चयनित बच्चों सृष्टि कुमारी, अनिरूद्ध मवि गमैल, बिहारीगंज (प्रथम स्थान), आकांक्षा कुमारी को द्वितीय स्थान व अदिति कुमारी उमवि मानिकपुर को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया. मंत्री द्वारा ग्रामीण सतत जीविकोपार्जन के तहत मनरेगा द्वारा बकरी शेड मधेपुरा प्रखंड के साहुगढ़ पंचायत के सुलेखा देवी, फुलकुमारी देवी, चमवेली खातूुन, राधा देवी व अनमोल देवी को हस्तांतरण किया गया. इसके उपरांत अध्यक्ष बीस सूत्री के द्वारा बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई तथा बैठक में गत बीस सूत्री बैठक के अनुपालन की संपुष्टि की गयी. कुछ मामलों में पुनः जांच हेतु निदेश दिया गया. बैठक में 20 सूत्री के सदस्यों के द्वारा मौखिक व लिखित आवेदन देकर अपने अपने समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया गया. बीस सूत्री बैठक के उपरांत समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत छह नगर निकायों से प्राप्त विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है