कुमारखंड. प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित शिव मंदिर, रहटा, सुखासन, टिकुलिया, बिशनपुर, कुमारखंड, इसरायण, भतनी, टेंगराहा, रौता, बेलारी आदि गांवों के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भांग, धतूरा, मदार, दूध और जल से अभिषेक किया. पौराणिक मान्यता के अनुसार सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ था. महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक कर मांगी गयी मनोकामनाएं भगवान अवश्य पूरी करते हैं. देवेंद्र धाम टेंगराहा स्थित मंदिर परिसर में भक्तों ने भक्ति गीतों का आनंद लिया. इस दौरान मंदिर समितियों द्वारा प्रसाद वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है