आलमनगर. प्रखंड जदयू कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता सुबोध ऋषिदेव ने की. बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनता के बीच का कड़ी होता है. आप लोग आगामी विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीते और दोबारा बिहार में एनडीए की सरकार बने, इसके लिए आपलोगों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के विकास पुत्र नीतीश कुमार द्वारा जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, उसको घर-घर तक पहुंचाना है. मौके पर भाजपा नेता सुबोध ऋषिदेव, मनोज मनोरंजन ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सिंह, विकास सिंह, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नवीन भारती, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष सिंह सहित कई एनडीए कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए अपना संकल्प दोहराया. आगामी एक मार्च को मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में होने वाले जिला एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को ले जाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में आलमनगर विधानसभा जदयू प्रभारी प्रियरत्न कुणाल, अमरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, चंद्रशेखर चौधरी, मणिमंडल, इंजीनियर सुमन सिंह, राजेश्वर राय, शिवशंकर सिंह, विरेंद्र सिंह, राणा रामकृष्ण, राजकुमार साह, शशि पासवान, मो हाजी सत्तार, चंदेश्वरी सिंह, कपिलदेव शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है