मधेपुरा. मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सहायक थाना खोलने की मांग सोमवार को सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने एसपी से की है. सहायक थाना खोलने एवं विधि व्यवस्था सम्बन्धित अन्य कुछ मांगो को लेकर सिविल सोसाइटी का प्रतिनिधिमंडल एसपी संदीप सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल में सिविल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ एसएन यादव, संयोजक मनीष सर्राफ एवं सचिव राकेश रंजन शामिल थे. एसपी ने शिष्टमंडल से कहा कि विश्विद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में थाना की काफी आवश्यकता है. इसे उच्च प्राथमिकता में रखते हुए विभाग को पत्र लिखा जाएगा. इन्होंने कहा कि अभी जिले के लिए सहायक थाना की सूची के साथ ही इसे भी भेजा जाएगा. वहीं जब तक सहायक थाना की स्वीकृति नहीं होती है तब तक के लिए इन्होंने उस क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती स्थाई रूप से कर देने को आश्वस्त किया. एसपी को सोसाइटी प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि मेडिकल कॉलेज,विश्विद्यालय एवं इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में सुरक्षा का पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने से शाम के बाद वह क्षेत्र असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन जाता है. तीन महत्वपूर्ण संस्थान रहने के कारण पूरे दिन काफी संख्या छात्र , मरीज व अभिभावकों की आवाजाही उस क्षेत्र में होते रहती है. शाम के बाद छिनतई जैसी घटनाएं आम बात है. ज्ञापन में बताया कि ऐसी स्थिति में इन तीनों संस्थानों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज, विवि उत्तरी परिसर में एक सहायक थाना का निर्माण आवश्यक है. ज्ञापन में यह भी सुझाव दिया गया कि जब तक मेडिकल कॉलेज, विवि नॉर्थ कैंपस में सहायक थाना स्वीकृत नहीं होता है तब तक अपने स्तर से इस क्षेत्र में एक टीओपी बनाया जाय. इसके अलावा शहर में पुलिस गश्त तेज किए जाने की भी मांग की. पश्चिमी बायपास क्षेत्र में भी विशेष निगरानी की आवश्यकता जताते हुए उधर भी लगातार पुलिस की निगरानी की मांग रखी गयी. प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि पश्चिमी बायपास क्षेत्र शाम के बाद नशेबाजों का अड्डा बन जाता है. इसके अलावा शहर में कुछ चुनिंदा एंट्री व एक्जिट प्वाइंट पर स्टैटिक पुलिस बल की तैनाती व स्कूल व कोचिंग समय में महिला पुलिस द्वारा लगातार गश्त कर मनचलों पर लगाम लगाए जाने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है