प्रखंड क्षेत्र के अमौना से महादेवपुर घाट जल भरने गया था शिवम ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खोखसी पंचायत के अमौना वार्ड नंबर 13 से लगभग दो सौ कांवरियां जल भरने महादेवपुर घाट शनिवार को गया था. इस दौरान अमौना निवासी मनोज पंडित का 19 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार नहाने के दौरान गंगा में डूब गया. एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. बुधवार को मनिहारी घाट के पास शव बरामद हुआ. मनिहारी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता मनोज पंडित व ग्रामीणों ने मनिहारी घाट पर शव का दाह संस्कार किया. घटना के बाद मां माला देवी का बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

