चौसा. प्रखंड व अंचलकर्मियों ने मंगलवार को डीडीसी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया. प्रदर्शन कर रहे प्रखंड व अंचलकर्मियों ने कहा कि 14 अप्रैल को उप विकास आयुक्त ने जिला नाजिर मनोज पंडित के साथ दुर्व्यवहार की. इससे सभी कर्मी आहत हैं. कर्मियों ने कहा कि डीडीसी पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि वे निचले स्तर के सामान्य कर्मी हैं, लेकिन कार्यालय व समाज में उनकी भी प्रतिष्ठा है. मौके पर बम शंकर झा, कुमार विश्वदीप, उमेश कुमार, प्रशांत कुमार, परवेज आलम, मंटू आलम, अजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है