उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर तैयारी परवान पर है. खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ जुट रही है. पर्व को लेकर जगह-जगह घाटों की सफाई की जा रही है. वहीं नहाय-खाय के साथ आज से पर्व शुरू हो गया. खरना के प्रसाद का है महत्व खरना के प्रसाद का बड़ा महत्व है. पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है. बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर भीड़ जुटी रही है. इधर, एसडीएम पंकज घोष ने लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्द तरीके से पर्व मनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

