सिंहेश्वर.
सावन की पूर्णिमा पर शनिवार को सिंहेश्वर स्थान में जलाभिषेक के लिए लोगों की भीड़ जुटी गयी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. प्रशासन व पुलिस बल ने भीड़ को नियंत्रित करने, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काम किया. युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने भी सेवा भाव से श्रद्धालुओं की मदद की.आकर्षण का केंद्र बना 54 फीट का कांवर
पूर्णिमा की पूर्व संध्या 54 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र बना रहा. बालम गढ़िया के श्रीपुर चकला से कांवरियों की टोली सोमवार को 54 फीट का कांवर लेकर भागलपुर के महादेवपुर घाट के लिए रवाना हुए थे. वे मंगलवार को गंगाजल भरकर हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु बाबा नगरी सिंहेश्वर पहुंचे. कांवरिया संघ श्रीपुर बालम गढ़िया के द्वारा निकाली गयी कांवर यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. कांवरियों की टोली शनिवार को सावन की पूर्णिमा के अवसर पर बाबा सिंहेश्वर नाथ को जल अर्पित किया.आदर्श ग्राम श्रीपुर चकला से लगभग एक हजार ग्रामीणों ने 54 फीट का कांवर यात्रा निकाली थी. जल अर्पण कर भक्तों ने कहा कि 54 फीट लंबे कांवर को सजाने व डिजाइन करने का कार्य प्रांगण पाठशाला के नीरज कुमार निर्जल व कुंदन कुमार ने किया है. इसमें सहयोग युवा सीकेन यादव, प्रदीप कुमार कुंदन, सिंटू यादव, नीरज कुमार, अमलेश कुमार, बेचन यादव, मिस्त्री पुरुषोत्तम शर्मा, दिलीप शर्मा, अरुण शर्मा, पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष ग्रामीण चंदन कुमार चुनचुन, डॉ संजय कुमार, डॉ लीलानंद आदि ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

