उदाकिशुनगंज . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पंचायत के तीनटंगा दुर्गा मंदिर परिसर के प्रांगण में सोमवार को राजद का एक दिवसीय जनता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष पूरण मंडल व संचालन प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम ने किया. मौकेक पर बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी ई प्रभाष कुमार ने कहा कि बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विकास की जरूरत है, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ है. इस क्षेत्र में पक्की सड़क, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा एवं उद्योग की जरूरत है, लेकिन आज तक इस ओर वर्तमान विधायक या सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया. 20 सालों में बिहारीगंज को बदहाल बना दिया है. उन्होंने कहा कि बिहारीगंज के विकास के लिए हमलोगों को अब नेतृत्व बदलने की जरूरत है. बिहार में सरकार बदलने की जरूरत है. बताया कि 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी, जिससे बिहार के आम आवाम का चहुमुखी विकास होगा. बिहार में अपराध एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, जिसे सरकार रोकने में पूरी तरह विफल है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण वंचित समुदाय को धर्म, पूजा, यज्ञ में उलझा कर उसके अधिकार को छीनने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में अब तक एक भी प्रतियोगी परीक्षा ऐसा नहीं हुआ, जिसमें पेपर लीक और दूसरी तरह की अनियमितता नहीं हुई हो. सत्ता द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने की वजह से बिहार में अपराधियों का तांडव दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो अयूब, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मंडल, सीताराम मंडल, प्रखंड उपाध्यक्ष पवन यादव, मो इसराफिल, मुरली मंडल, जिला महासचिव शंकर यादव, छत्री यादव, महेश्वरी, प्रखंड महासचिव विवेक यादव, सुनील यादव, छात्र अध्यक्ष रवि कुमार, श्रवण कुमार, सुमन, मिलन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है