मुरलीगंज.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत
परवा नवटोल पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को राजस्व महाअभियान के तहत रैयतों के बीच जमाबंदी की प्रति वितरित की गयी. राजस्व कर्मचारी लालकृष्ण लाल ने बताया कि यह महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक प्रखंड के सभी पंचायतों में माइक्रोप्लान के अनुसार संचालित होगा. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य जमीन संबंधी दस्तावेजों का त्रुटि सुधार, नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा छूटी हुई जमाबंदियों का ऑनलाइन करना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान का लाभ उठाने के लिए अपने- अपने पंचायतों में आयोजित शिविर में अवश्य पहुंचें. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सिंटू कुमार, उप मुखिया तेजनारायण यादव, अंचल अमीन कुमारी दिपाली, पलल्बी कुमारी, अंकीत कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

